देश-विदेशमनोरंजन

देव आज भी युवाओं के फैशन आइकॉन : हेमा मालिनी

जयपुर (एजेंसी)। जयपुर में फिल्म अभिनेता देव आनंद के 100वें जन्मदिन के उपलक्ष में कई कार्याक्रम आयोजित किये गए। इसी कड़ी में ‘द एवरग्रीन देव आनंद सोसाइटी‘, जयपुर द्वारा एक भव्य समारोह ‘जयपुर देव फेस्टिवल‘ का आयोजन किया गया। सोसाइटी प्रेसिडेंट, रवि कामरा ने बताया कि समारोह में आज का कार्याक्रम विश्वविख्यात व जयपुर की शान राज मन्दिर सिनेमा हाल में एक रंगारंग कार्याक्रम का आयोजन हुआ।

कार्याक्रम की मुख्य अतिथि फिल्म जगत की जानी-मानी अदाकारा और ड्रीम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध हेमा मालिनी रहीं उन्होंने कार्याक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन तथा देवानंद के एक पोर्ट्रेट के अनावरण के साथ हुआ। इस मौके पर भारतीय डाक विभाग द्वारा देवानंद पर विशेष प्रथम दिवस का आवरण जारी किया गया जिसमें चीफ पोस्टमास्टर जनरल दिल्ली मंजू कुमार भी उपस्थित थी।

इसके उपरांत फिल्म अदाकारा हेमा मालिनी के फिल्मी सफर पर आधारित 4 मिनट की फिल्म की प्रस्तुति दखाई गई। द एवरग्रीन देवानंद सोसाइटी ने हेमा मालिनी को देवानंद पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। कार्याक्रम में श्वेता गर्ग और इंडिया इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कत्थक डांस एंड म्यूजिक के स्टूडेंट्स ने क्लासिकल नृत्य के माध्यम से देवानंद को श्रद्धांजलि प्रस्तुत की।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button