एक फिल्म का कितना चार्ज करती हैं कृति सेनन

न्युज डेस्क (एजेंसी)। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। कृति ने अपनी खूबसूरती, फिटनेस और दमदार अभिनय के दम पर कम समय में ही फिल्म इंडस्ट्री में पहचान बना ली है। कृति सेनन हाल ही में ‘आदि पुरुष’ फिल्म में माता सीता की भूमिका में नजर आईं। दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान कृति मॉडलिंग करती थीं, अचानक ही एक्टिंग की दुनिया में आ गईं।
आज कृति सेनन अपना 33 वां जन्मदिन मना रही हैं। कम वक्त में इंडस्ट्री में मुकाम बना लेने वाली कृति सेनन एक फिल्म से करोड़ों की कमाई करती हैं। जन्मदिन पर जानिए कृति सेनन के आलीशान घर, गाड़ियों का कलेक्शन और नेट वर्थ के बारे में।
कृति सेनन का आलीशान घर
कृति सेनन के पास करोड़ों की संपत्ति हैं। वह मुंबई में एक आलीशान घर में रहती हैं। मुंबई के जुहू इलाके में स्थिति कृति के घर की कीमत लगभग 60 करोड़ रुपये बताई जाती हैं। इस घर में कृति अपने माता पिता और बहन नुपूर के साथ रहती हैं।
कृति सेनन का कार कलेक्शन
Kriti Sanon Lifestyle : अभिनेत्री कृति सेनन के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं। उनके कार कलेक्शन में ऑडी क्यू 7, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज, मर्सिडीज बेंज समेत कई गाड़िया हैं।
कृति की कमाई
कृति महीने में 50 लाख रुपये से ज्यादा कमाती हैं और सालाना उन की कमाई लगभग 5 करोड़ रुपये से अधिक होती है। एक फिल्म के लिए कृति करीब 2 करोड़ रुपये फीस चार्ज करती हैं।
कृति सेनन का नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कृति सेनन 29 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं। कृति की कमाई का मुख्य जरिया फिल्में हैं, इसके अलावा अभिनेत्री ब्रांड एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए कृति सालाना दो करोड़ रुपये कमा लेती हैं। मुंबई में कई रियल एस्टेट प्रॉपर्टीज में इनवेस्ट करती हैं।