रणबीर कपूर को फ्लाइट में मिला अपनी फिल्म का क्रू मेंबर, शूटिंग का वीडियो वायरल

मुंबई (एजेंसी)। फ़िल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग के दौरान रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर को फ्लाइट में अपनी ही फिल्म का एक क्रू मेंबर मिलता है, जिसे देखकर वह हैरान रह जाते हैं।
फ्लाइट में क्रू मेंबर से मुलाकात
वायरल वीडियो में, रणबीर कपूर नीली शर्ट और कैप पहने फ्लाइट में अपनी सीट की ओर जा रहे हैं। तभी एक शख्स उन्हें उनके नाम से पुकारता है। पहले तो रणबीर को लगता है कि वह कोई फैन है, लेकिन जब वह करीब से देखते हैं तो पहचान जाते हैं कि वह उनकी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का ही एक क्रू मेंबर है।
क्रू मेंबर को देखकर रणबीर चौंककर पूछते हैं, “अरे, तू यहां कैसे?” इस पर वह क्रू मेंबर जवाब देता है, “शूटिंग है न।” यह वीडियो उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है।
‘लव एंड वॉर’ का क्लाइमेक्स सीन
इसके अलावा, फ़िल्म का एक और वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग का है। वीडियो के बैकग्राउंड को देखकर लगता है कि यह सीन राजस्थान के किसी रेगिस्तानी इलाके में फिल्माया जा रहा है। हाल ही में रणबीर और विक्की कौशल को जयपुर एयरपोर्ट पर भी देखा गया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म में दोनों लीड एक्टर्स के बीच एक ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस होगा। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने इस सीन को शूट करने के लिए खास तैयारी की थी। यह फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में रणबीर और विक्की के साथ उनकी पत्नी आलिया भट्ट भी नज़र आएंगी।