सलमान खान ने जीजा अतुल अग्निहोत्री के लिए लिखा-अब क्या तुम वही बन सकते हो जिसे मैं जानता था

मुंबई (एजेंसी)। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी दोनों बहनों के बेहद करीब हैं। एक्टर अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद अक्सर बहनों के घर नजर आते हैं। एक्टर अपने घर में सबसे बड़े हैं ऐसे में चारों बहन-भाई के साथ वो खास रिश्ता शेयर करते हैं। लेकिन बहन अलवीरा के वो ज्यादा करीब माने जाते हैं। अब सलमान ने बहन अलवीरा के पति एक्टर अतुल अग्निहोत्री के लिए एक खास बर्थडे पोस्ट शेयर किया है। एक्टर ने एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है जिसमें अतुल को अलवीरा के कंधे पर सिर रखकर सोते हुते देखा जा सकता है। सलमान ने अपने जीजा को बहन का इतना ख्याल रखने के लिए थैंक्यू कहा।
सलमान खान ने जीजा जी के लिए लिखा पोस्ट
सलमान खान ने बहन अलवीरा खान और उनके पति अतुल अग्निहोत्री के साथ तस्वीर शेयर करते कैप्शन में लिखा, हैप्पी बर्थडे अतुल, मेरे जीजा जी। मेरी बहन का ख्याल रखने के लिए शुक्रिया, मैं तुमसे प्यार करता हूं। तुम सबसे अच्छे पति और पिता हो, अब क्या तुम वही आदमी बन सकते हो जिसे मैं जानता था, एक दिन मैं वही आदमी बनूंगा जो तुम हो। उठो भाई।’ अपने जीजा के लिए सलमान खान की ये पोस्ट पसंद की जा रही है।
साथ कर चुके हैं काम
बता दें, सलमान खान ने अपने जीजा जी अतुल के साथ फिल्म वीरगति और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा अतुल, नाना पाटेकर के साथ फिल्म क्रांतिवीर, आतिश, बंबई का बाबू जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा अतुल ने कई फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं जिसमें सलमान खान की सलमान खान की बॉडीगार्ड, भारत और राधे शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने एक्टर के साथ ही फिल्म दिल ने जिसे अपना कहा डायरेक्ट की थी जो फ्लॉप साबित हुई।