मनोरंजन

सनी देओल ने फरहान अख्तर के साथ की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म की डील

मुंबई (एजेंसी)। सनी देओल ने गदर 2 और जाट जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से वापसी करअपने फैन को खुश कर दिया था। इन फिल्मों को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिएक्शन मिला। अब एक्टर के पास कई बड़े बैनर की मोटे बजट की फिल्में हैं। एकाध की शूटिंग निपट गई है और आने वाले दिनों में थिएटर पर दस्तक दे सकती है। इस बीच एक्टर को लेकर एक तजा खबर समने आ रही है। बताया जा रहा है कि सनी देओल ने जिंदगी न मिलेगी दोबारा, डॉन जैसी फिल्में बनाने वाले फरहान अख्त्तर और रितेश सिधवानी से अगली फिल्म के लिए हाथ मिलाया है।

सनी देओल का एक्शन अवतार

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सनी देओल स्टारर ये फिल्म एक्सेल जो फरहान अख्तर का प्रोडक्शन हाउस के साथ उनकी कोलैबोरेशन होगी। ये एक हाई-कॉन्सेप्ट एक्शन थ्रिलर मानी जा रही है। रिपोर्ट के मुताबिक सनी देओल और मेकर्स पिछले कुछ समय से बातचीत कर रहे थे। अब ये डील फाइनल हो गई है। सनी को स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है और वो इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।

फिल्म से जुड़ी जानकारी

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि ये एक लार्जर दैन लाइफ एक्शन फिल्म होगी जिसमें सनी देओल वही अवतार में नजर आएंगे जिसे फैंस सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। मेकर्स इस फिल्म को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ रही है। थ्रिल, ड्रामा और इमोशन सब कुछ भरपूर होने वाला है।फिल्म को डायरेक्ट करेंगे बालाजी, जो अब तक साउथ इंडियन फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं। उनके लिए ये पहला डायरेक्शनल प्रोजेक्ट होगा। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो फिल्म की शूटिंग इसी साल दिसंबर तक शुरू हो सकती है। ये शानदार फिल्म होने वाली है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button