संजय लीला भंसाली ने ऐसे किया श्रेया घोषाल को लॉन्च, गायिका ने सुनाई अपनी कहानी

मुंबई (एजेंसी)। गायन के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने वाली जानी-मानी गायिका श्रेया घोषाल ने हाल ही में अपने करियर और सफलता के बारे में कुछ खास बातें साझा कीं। उन्होंने बताया कि फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली उनके जीवन के सबसे बड़े मार्गदर्शक हैं, जिन्होंने उन्हें सफलता की राह दिखाई।
भंसाली ने दिया पहला बड़ा मौका
श्रेया घोषाल ने बताया कि साल 2002 में आई फिल्म ‘देवदास’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। उस समय वह सिर्फ 16 साल की थीं जब भंसाली ने उन्हें अपनी इस फिल्म में गाने का मौका दिया। उन्होंने कहा, “संजय जी के साथ काम करने के लिए बहुत धैर्य रखना पड़ता है। मैंने उनसे वादा किया था कि जब तक ‘देवदास’ के गाने रिलीज़ नहीं हो जाते, मैं किसी और प्रोजेक्ट पर काम नहीं करूँगी।”
पिता का अटूट विश्वास
श्रेया ने यह भी बताया कि उस दौरान उन्हें कई दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए भी ऑफर मिल रहे थे। हालांकि, उनके पिता ने सभी ऑफर ठुकरा दिए। उन्होंने कहा, “फिल्म रिलीज़ से पहले हमें कई गानों के ऑफर मिले, लेकिन हमने अपने उसूलों से समझौता नहीं किया। अगर मैं उन गानों को कर लेती, तो शायद ‘देवदास’ का हिस्सा नहीं बन पाती।”
श्रेया के अनुसार, भंसाली को पूरा विश्वास था कि वही उन्हें लॉन्च करेंगे और उन्हें फिल्म की रिलीज़ तक इंतज़ार करना होगा। उनका यही सब्र और विश्वास आखिरकार उनके करियर के लिए एक बड़ा मील का पत्थर साबित हुआ।
भंसाली की कला और विरासत
संजय लीला भंसाली की फिल्मों में उनकी सिनेमैटिक सोच, भावनात्मक गहराई और बेहतरीन संगीत का अद्भुत संगम देखने को मिलता है। कई फिल्म समीक्षक उनकी कला की तुलना भारतीय सिनेमा के महान निर्देशकों जैसे राज कपूर और गुरु दत्त से करते हैं। भंसाली भारतीय सिनेमा की कला को वैश्विक स्तर पर पहुँचाने के लिए जाने जाते हैं।
वर्तमान में भंसाली अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘लव एंड वॉर’ पर काम कर रहे हैं, जिसे उनकी अब तक की सबसे भव्य फिल्मों में से एक माना जा रहा है।