मनोरंजन

उर्फी जावेद हुई छेड़खानी का शिकार, प्लेन में लड़के करने लगे ऐसी हरकते

मुंबई (एजेंसी)। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद आए दिन अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। बोल्ड अंदाज और कपड़ों के चलते उर्फी जावेद को कई बार ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा, लेकिन ट्रोलर्स को उन्होंने करारा जवाब भी दियसा है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि उर्फी जावेद छेड़छाड़ की शिकार हो गई है। बताया जा रहा है कि प्लेन में कुछ लड़कों से उर्फी के साथ बदतमिजी की है। उन्होंने वीडियो शेयर कर बताया कि उनके साथ फ्लाइट में सफर करते हुए छेड़खानी हुई है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दें कि उर्फी जावेद आए दिन एयरपोर्ट पर स्पॉट की जाती हैं। हाल ही में उर्फी जावेद को छुट्टियां मनाने के लिए गोवा जाते हुए स्पॉट किया गया था। उर्फी ने इकोनॉमी क्लास में यात्रा की और उनकी ये यात्रा जरा भी सुखद नहीं रही। उन्हें फ्लाइट में पुरुषों के एक समूह द्वारा परेशान किया गया। उर्फी जावेद ने बताया कि उनके बारे में लोग अभद्र बातें और टिप्पणी कर रहे थे, जिससे वो काफी ज्यादा परेशान हो गईं।Urfi became a victim of molestationउर्फी जावेद का कहना है कि फ्लाइट में उन्हें परेशान किया गया और उनके साथ छेड़छाड़ की गई। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस घटना का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘कल एक फ्लाइट में मुंबई से गोवा की यात्रा करते समय मुझे उत्पीड़न से गुजरना पड़ा। इस वीडियो में पुरुष गंदी-गंदी बातें कह रहे थे, छेड़छाड़ कर रहे थे और गलत तरीके से मेरा नाम पुकार रहे थे। जब मैंने उनका सामना किया तो उनमें से एक ने कहा, उनके दोस्त नशे में थे। नशे में होना महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का कोई बहाना नहीं है। पब्लिक फिगर हूं। पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हूं।’

बात करें उर्फी जावेद की तो वो सोशल मीडिया पर अपने अजीब फैशन स्टाइल की वजह से चर्चा में रहती हैं। वो किसी भी चीज के कपड़े झट से बना लेती हैं। उनको चहाने वाले उनके इसी अंदाज के कायल हैं। वो स्पिट्सविला और बिग बॉस ओटीटी जैसे रियालिटी शोज में नजर आ चुकी हैं। उर्फी जावेद आए दिन अपने कपड़ो और ऊप्स मोमेंट्स के चलते ट्रोल होती रहती हैं। इसके साथ ही वो अपनी बात रखने में भी बड़ी वोकल हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button