87 लाख के इनामी 24 नक्सलियों ने किया समर्पण

बीजापुर। अबूझमाड़ की ऐतिहासिक मुठभेड़ में नक्सली चीफ़ बशव राजू समेत 27 नक्सलियों के मारे जाने के दो दिन बाद नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को बीजापुर जिले के अलग-अलग एरिया कमेटी में सक्रिय 24 नक्सलियों ने संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया। इन सभी पर कुल ₹87.5 लाख का इनाम घोषित था।
SP ऑफिस में किया सरेंडर
बीजापुर पुलिस के अनुसार, सभी नक्सली अचानक जिला मुख्यालय स्थित एसपी ऑफिस पहुंचे और सरेंडर की इच्छा जताई। आनन-फानन में एसपी डॉ. जितेंद्र यादव ने मीडिया को बुलाया और इन सभी को सार्वजनिक रूप से पेश किया।
10 लाख का इनामी डिप्टी कमांडर भी शामिल
समर्पण करने वालों में नक्सली डिप्टी कमांडर राकेश भी शामिल है, जो बस्तर संभाग में हुई कई बड़ी नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड रहा है। राकेश पर ₹10 लाख का इनाम घोषित था।
अबूझमाड़ ऑपरेशन का पड़ा सीधा असर
21 मई को हुए अबूझमाड़ ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की रीढ़ तोड़ते हुए 27 नक्सलियों को मार गिराया था, जिनमें शीर्ष नेता बशव राजू भी शामिल था। उसके मारे जाने के बाद से नक्सली कैडर में दहशत का माहौल है।
प्रशासन ने दिया भरोसा
समर्पण के बाद जिला पुलिस और प्रशासन ने सभी को पुनर्वास नीति के तहत सुरक्षा, सम्मान और पुनर्वास सहायता देने का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब और भी नक्सली संगठन छोड़कर मुख्यधारा में लौट सकते हैं।
यह समर्पण लहर अबूझमाड़ में ऑपरेशन की सफलता और सरकार की नीति की असरदार रणनीति को दर्शाता है।
















