मुख्यमंत्री साय से 26 अग्निवीरों ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर। मुख्यमंत्री साय ने बताया कि अग्निवीर योजना युवाओं को सेना में जाकर देश की सेवा करने का एक शानदार अवसर देती है। उन्होंने चयनित युवाओं से कहा कि अनुशासन, कर्तव्य के प्रति समर्पण और देश प्रेम की भावना से ही जीवन में बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये युवा सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा करेंगे और भविष्य में आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनेंगे।
चयनित अग्निवीर और निःशुल्क प्रशिक्षण
इस मुलाकात के दौरान, जिन 26 युवाओं का चयन हुआ, उनमें पिंकू पैकरा, जिन्दल, विकाश पैकरा, प्रकाश सिंह, खेल साय, आर्यन, देव नंन्दन पन्ना, नरेन्द्र यादव, रंजीत केरकेट्टा, रमेश पैकरा, प्रियांशु, सनोज, निकिता नरसिंह, शशि किरण, सोहन लाल, महेन्द्र पैकरा, मिथलेश पैकरा, छोंटू, बज्जू पैकरा, पंकज, विवेक पैकरा, विधायक पैकरा, किशुन पैकरा, सोभनाथ पैकरा, अमित कुजूर और एंजेल लकड़ा शामिल थे।
मुख्यमंत्री ने अतिथि शिक्षक श्री सुदर्शन यादव और उनकी टीम के प्रयासों की भी सराहना की। उन्होंने बताया कि श्री यादव और उनकी टीम ने इन युवाओं को सेना भर्ती के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया। उनके प्रशिक्षण से कुल 30 युवा लाभान्वित हुए थे, जिनमें से 26 का चयन अग्निवीर के रूप में हुआ है।
















