भिलाई के सतनाम भवन में बाबा गुरु घासीदास की 269वीं जयंती : मुख्यमंत्री साय ने दी करोड़ों की सौगात

भिलाई | छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज भिलाई (सेक्टर-6) स्थित सतनाम भवन पहुँचकर परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती के पावन अवसर पर आयोजित ‘गुरु पर्व’ में शिरकत की। मुख्यमंत्री ने गुरु-गद्दी के समक्ष शीश नवाया और राज्य की खुशहाली व उन्नति के लिए प्रार्थना की।
सामाजिक समरसता का संदेश: “मनखे-मनखे एक समान”
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने बाबा गुरु घासीदास के ऐतिहासिक योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि:
बाबा जी ने 18वीं सदी के कठिन दौर में ‘मनखे-मनखे एक समान’ का सूत्र दिया, जो आज भी समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम कर रहा है।
राज्य सरकार बाबा जी के आदर्शों पर चलते हुए समाज के हर वर्ग, विशेषकर अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास पहुँचाने के लिए संकल्पित है।
‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र के साथ किसानों, महिलाओं और युवाओं के हित में अनेक योजनाएं (जैसे धान खरीदी, महतारी वंदन और तीर्थ यात्रा योजना) संचालित की जा रही हैं।
विकास कार्यों और शिक्षा के लिए बड़ी घोषणाएं
मुख्यमंत्री साय ने समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और विकास कार्यों का ब्योरा साझा किया:
बुनियादी ढांचा: भिलाई सतनाम भवन में डोम निर्माण के लिए 50 लाख रुपये और वार्षिक जयंती आयोजन हेतु 10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की।
आर्थिक सहायता: अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के माध्यम से 75 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है।
उच्च शिक्षा: समाज के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए 15 लाख रुपये तक की वित्तीय मदद दी जा रही है।
रोजगार: नई औद्योगिक नीति के तहत युवाओं के लिए अवसरों का सृजन किया जा रहा है, जिसमें अब तक 8 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
नशे के विरुद्ध एकजुटता का आह्वान
मुख्यमंत्री ने समाज में बढ़ती नशाखोरी पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार इसके खिलाफ सख्त कदम उठा रही है, लेकिन समाज को भी इसे जड़ से मिटाने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने युवाओं से शिक्षा के मार्ग को अपनाने की अपील की।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस गौरवमयी कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री गुरु खुशवंत साहेब ने सात्विक जीवन और शुद्ध आचरण पर जोर दिया। वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव और प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री डोमन लाल कोर्सेवाड़ा ने भी बाबा के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विधायक श्री रिकेश सेन, गुरु घासीदास सेवा समिति के पदाधिकारी और भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
















