उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़देश-विदेश

महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में लगी भीषण, मची अफरा.तफरी

प्रयागराज (एजेंसी)। प्रयागराज में महाकुंभ में शास्त्री ब्रिज के नीचे पंडाल में भीषण आग लग गई। सैकड़ों फीट ऊपर काला धुआं उठ रहा है। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुल के ऊपर ट्रैफिक रोका गया है। तेजी से आग फैल रही है। कई फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना हुई है। कई लोगों आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। आग की घटना के बाद हॉस्पिटल में तैयारी पूरी की गई है। गनीमत है कि अभी तक किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में पांटून पुल 12 स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ श्रीकरपात्री धाम वाराणसी के शिविर में आग लगी है। कैंपों में रखे एलपीजी सिलेंडर भी आग की चपेट में हैं। रुक-रुककर सिलेंडर फट रहे हैं। घटना में पचास से ज्यादा कैंप आग की चपेट में हैं। आग में सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग सेक्टर 20 की तरफ बढ़ रही है। गीता प्रेस भी आग की चपेट में है।

धुआं करीब 300 फीट ऊपर तक उठ रहा है, सीएम योगी भी महाकुंभ क्षेत्र में

आग लगने के दो मिनट बाद फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं। दस मिनट मशक्कत के बाद भी आग नहीं बुझ सकी। दो-तीन शिविरों की जद में आग बढ़ी तो तीन सिलिंडर भी फटने की आवाज आई। आग बढ़ते-बढ़ते करीब 100 वर्ग मीटर से ज्यादा फैल गई। आग की लपटें 30 फीट ऊंचाई तक उठ रही। फायरब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी है। अफरा-तफरी के बीच अफसर भी मौके पर भागते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महाकुंभ क्षेत्र में ही हैं।

25 टेंट जले, ट्रेनों का संचालन भी रोका गया

महाकुंभ में लगी भीषण आग में अभी 25 से ज्यादा टेंट जलने की बात कही जा रही है। आग मुख्य रोड पर लोहे के ब्रिज के पास लगी है। हवा की गति सामान्य से तीन गुना तेज होने के चलते अन्य टेंट भी आग की चपेट में आ सकते हैं। दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने में लगी। वहीं जिस जगह आग लगी है उसके पास रेलवे पुल होने से ट्रेनों का संचालन भी रोक दिया गया है।

आग सेक्टर बीस की तरफ तेजी से बढ़ रही है। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी चपेट में आ गया है। आग अभी तक बुझाई नहीं जा सकी है। अभी तक लगातार आग भड़क रही है। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की एक दर्जन से अधिक  गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।

एक दर्जन से अधिक सिलिंडर हो चुके हैं ब्लास्ट

आग लगने के बाद सिलिंडरों के फटने से अफरा तफरी मची हुई है। एक के बाद एक करीब दर्जन भर सिलिंडर फट चुके हैं, जिससे राहत और बचाव कार्य में दमकलकर्मियों को दिक्कत हो रही है। पचास से अधिक शिविर आग की चपेट में चुके हैं। फायर ब्रिगेड की 50 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं।

रविवार को मुख्यमंत्री प्रयागराज में ही हैं। वह आईट्रिपलसी में अधिकारियों के साथ बैठक करके निकले ही थे आग की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button