![](https://bangbandhupatrika.com/wp-content/uploads/2025/02/match-780x470.jpg)
रायपुर। नवा रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार से लीजेंड्स-90 लीग का आगाज होगा। शाम सात बजे उद्घाटन मैच में छत्तीसगढ़ वारियर्स और दिल्ली रायल्स की टीमों में भिड़ंत होगी।
छत्तीसगढ़ के कप्तान सुरेश रैना के धुरंधर और दिल्ली के ब्रिगेड शिखर धवन की अगुवाई में सामने-सामने होंगे। लीग की ओपनिंग सेरेमनी भव्य रूप से स्टेडियम में होगी। इसमें बालीवुड एक्टर तमन्ना भाटिया, सोनू निगम सहित अन्य सितारे परफार्मेंस देंगे।
इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए रैना और धवन के अलावा ड्वेन ब्रावो, यूसुफ पठान, कोरी एंडरसन जैसे लीजेंड्स क्रिकेटर भी आ रहे हैं। टूर्नामेंट के सभी मुकाबले रायपुर में खेले जाएंगे। 18 फरवरी को फाइनल मैच खेला जाएगा।
15 ओवर का होगा मैच
डबल-हेडर मैच में पहला मैच शाम चार से शाम सात बजे तक चलेगा। दूसरा मैच शाम सात से रात 10 बजे तक होगा। एक मैच लगभग तीन घंटे का होगा। 15 ओवर का मैच होने से यह क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित करेगा।
लीजेंड 90 क्रिकेट का धूम-धड़ाका आज से
शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में गुरुवार को लीजेंड 90 क्रिकेट लीग का रोमांच देखने को मिलेगा। पहले दिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर व छत्तीसगढ़ वारियर्स के कप्तान सुरेश रैना और दिल्ली रायल्स के कप्तान शिखर धवन ब्लाकबस्टर ओपनिंग मैच में आमने-सामने होंगे। मुकाबला शाम सात बजे शुरू होगा। मैच 15 ओवर का खेला जाएगा।
18 फरवरी तक चलने वाली इस लीग में देश के अलावा विदेश के भी कई नामचीन खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे।टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह शाम चार बजे से शुरू होगा। दिग्गज क्रिकेटरों के साथ बालीवुड अभिनेत्री और गायक को भी देखने और सुनने का मौका मिलेगा।