छत्तीसगढ़

बीजेपी ने रायपुर निगम चुनाव के लिए जारी किया अटल विश्वास पत्र

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को प्रदेश के नगरीय निकाय जनघोषणा पत्र की तर्ज पर रायपुर नगर निगम के लिए अटल विश्वास पत्र जारी किया। इस दौरान आयोजित पत्रकार वार्ता में  नगर निगम चुनाव रायपुर प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम,भाजपा सांसद व रायपुर नगर निगम चुनाव संयोजक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर विधायक व नगर निगम चुनाव सह संयोजक राजेश मूणत, विधायक सुनील सोनी,  पुरंदर मिश्रा, रायपुर शहर जिला अध्यक्ष रमेश ठाकुर, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, प्रफुल्ल विश्वकर्मा व प्रदेश भाजपा मीडिया सहप्रभारी अनुराग अग्रवाल  उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और सभी विधायकगण ने रायपुर नगर निगम का अटल विश्वास पत्र जारी कर संकल्प व्यक्त किया कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए निधि और योजनाओं की कमी नहीं होगी। चारों विधायक वचन देते हैं, राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ राजधानी को दिलवाएंगे, नगर निगम रायपुर को स्मार्ट शहर बनाने के लिए अपना पूरा योगदान देंगे। सभी ने रायपुर शहर में भाजपा के ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने और शहर को विकसित बनाने के लिए ईवीएम में दो नंबर कमल निशान बटन दबाकर भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे को भारी से भारी मतों से जिताने की अपील की।

अग्रवाल ने कहा कि भूमि स्वामी पट्टा और शहरी क्षेत्रों में पीएम सहित अटल विश्वास पत्र के सभी वादों को पूरा करेंगे। महिलाओं के नाम पर दर्ज सम्पत्ति के कर में 25 फीसदी छूट के अलावा शहर में ड्रेनेज की समस्या दूर करना, शारदा चौक सहित अन्य सड़कों को बढ़ रही आबादी के हिसाब से चौड़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रायपुर में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए इंटरनेशनल एजेंसी के माध्यम बड़ी कार्ययोजना बनाई जाएगी।

मंत्री राम विचार नेताम ने कहा नगर निगम के अटल विश्वास पत्र में रायपुर को विकसित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएँ लागू होंगी। शहरी क्षेत्रों के गरीबों के लिए पीएम आवास सहित जनकल्याणकरी योजनाओं को मूलभूत सुविधाओं को मजबूत बनाने का संकल्प है। जनता ने कांग्रेस के कुशासन और निगम में हुए भ्रष्टाचार को देखा है, इसलिए हम नगर निगम को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे।

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि रायपुर नगर निगम के अटल विश्वास पत्र में शहर के विकास के सभी बिंदु शामिल हैं। इसमें शहर में पार्किंग, तालाबों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण, सभी नगर निगम के जाेनों में चौपाटी की व्यवस्था, जनसमस्याओं के समाधान के लिए ट्रोल फ्री नंबर, रायपुर को स्वच्छ बनाने हेतु स्वच्छता कमेटी, वार्डों और सावर्जनिक स्थलों पर फ्री टॉयलेट सहित अनेक मूलभूत सुविधाओं बनाने हेतु विकास के बिंदु शामिल हैं।  

रायपुर नगर निगम के लिए जारी अटल विश्वास पत्र में ये हैं प्रमुख विकास के संकल्प:

तात्यापारा-शारदा चौक चौड़ीकरण समयबद्ध तरीके से 6 माह में पूर्ण कर यातायात को सुगम करेंगें।

तालाबों का संरक्षण एवं सौन्दर्याकरण किया जायेगा।

सभी जोन के अंतर्गत चौपाटी का निर्माण किया जाएगा।

मुख्य मार्ग एवं सड़कों मे लगने वाले बाजारों को जन सुविधा का ध्यान रखते हुए व्यस्थित किये जाएंगे।

रायपुर नगर पालिक क्षेत्र अंतर्गत उद्योग भवन राजेन्द्र नगर, सरोना, तेलीबांधा, में फ्लाई ओवर का निर्माण कर यातायात सुगम एवं व्यवस्थित होगा।

हर घर शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जाएगा

टोल फ्री सेवाओं पानी, सफाई, स्ट्रीट लाईट जैसे अन्य मूलभूत सेवाओं को जीरों टालरेंस की नीति से निराकरण किया जाएगा।

रायपुर शहर से प्रत्येक जोन अंतर्गत उपलब्ध भूमि को चिन्हित कर खेल मैदान एवं उद्यान के रूप में विकसित कर जनता को समर्पित किया जायेगा।

खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन हेतु खेल एकाडमी की स्थापना की जायेगी

रैन बसेरा (रात्रि कालीन आश्रय स्थल) को सर्व सुविधा युक्त किया जायेगा।

नगर निगम अंतर्गत बाग बगिचा में बापू की कुटिया एवं ओपन जिम की उचित रखरखाव करेंगे।

अंतिम संस्कार की प्रक्रिया सम्मानजनक हो, इस हेतु मुक्ति धाम में नियमित सफाई, शेड, प्रकाश पानी, जनसुविधा का समुचित व्यवस्था करेंगे।

नागरिकों की सुरक्षा हेतु सार्वजनिक एवं सड़क पर घुमने वाले पशुओं एवं कुत्तों से बचाव के लिये विशेष एवं ठोस कदम उठाये जाएंगे एवं रायपुर को रेबिज मुक्त शहर बनाया जायेगा।

‘माय सिटी ऐप’ लांच कर प्रत्येक जोन कार्यालय में एकीकृत सेवा केन्द्र की स्थापना करेंगें। जिससे सरकार की जन कल्याणकारी योजना को जनता तक पहुंचाया जा सके और जनता सीधे योजना का लाभ ले सके।

सार्वजनिक स्थलों बाजार एवं मुख्य मार्ग के आस पास महिलाओं के लिए पिंक टायलेट का निर्माण एवं पुरुषों के लिये प्रसाधन का निर्माण एवं समुचित रख रखाव किया जायेगा।

दिव्यांग जन हेतु सार्वजनिक भवनों में बाधा रहित वातावरण बना कर दिव्यजनों की सुविधा का ध्यान रखा जाये। साथ ही मोटक ट्राईसिकल उपलब्ध कराए जायेंगे।

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत अवैध कालोनी में सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था हेतु आवश्यक कदम उठाकर अवैध कालोनी को नियमानुसार नियमित कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध (सड़क, बिजली, पानी) कराई जायेगी।

रायपुर नगर निगम क्षेत्र में विद्यालय एवं महाविद्यालय में मुफ्त वाई फाई की सुविधा सुनिश्चित करेंगें।

समाधान योजना के माध्यम से बिना जुर्माना या ब्याज लगाये पुराने सम्पत्ति कर के लिये एक मुश्त निपटारा कर भूमि/भवन स्वामी को राहत दिया जायेगा

सर्वसुविधा युक्त आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र बनाये जाएंगे। जहां बच्चों ओर माताओं के पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी साथ ही स्तनपान हेतु सुरक्षित स्थान की व्यवस्था की जायेगी।विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं के लिये फ्री सैनेटरी नैपकिन की उपलब्धता सुनिश्चत करेंगे। ताकि उनकी स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़ी जरूरतों का ध्यान रखा जा सके

रायपुर में कामकाजी महिलाओं के लिये मौजूदा हास्टलों की सेवाओं और सुविधाओं का विस्तार करेंगे।

मोर क्लिनिक स्थापित करेंगे, जो प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ आवश्यक पड़ने पर रेफरल केन्द्र के रूप में भी कार्य करेगें ताकि हर नागरिक का सुलभ और प्रभावी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

रायपुर नगर निगम क्षेत्र में रोजगार मूलक स्किल डेवेलपमेंट सेंटर स्थापित किए जाएंगे जिससे युवक एवं युवतियों के लिये उद्यम, व्यक्तित्व विकास और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

विश्वकर्मा ठीहा योजना के तहत कारीगरों, परंपरागत व्यवसायों, असंगठित उत्पादक कार्य को केवल ऋण ही नहीं बल्कि अपना कारोबार चलाने के लिये निकाय अंतर्गत बाजार और उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराया जायेगा।

गोकुल नगर का विस्तार करेंगे ताकि गोवंश संरक्षण, उनकी देखभाल और आवास के लिये बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके

श्रद्धांजलि योजना के तहत ₹500 की वृद्धि कर हितग्राही को ₹2500 प्रदान करेंगें ताकि कठिन समय मे आर्थिक सम्बल मिल सके।

बाल संरक्षण हेतु आवश्यक कदम उठाएंगे।

सभी सड़कों पर उचित प्रकाश व्यवस्था कर नो-डार्कनेस सुनिश्चित करेंगे।

महिला स्वयं सहायता समूह को आर्थिक संबल दिया जायेगा।

हम रायपुर में महत्वपूर्ण सीवेज और जल निकासी समस्याओं को हल करने के लिए एक समग्र और सतत दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके लिए

हम सभी क्षतिग्रस्त सीवरेज और जल निकासी पाइप लाइनों को बदलेंगे और उनके सही रख-रखाव को सुनिश्चित करेंगे ताकि प्रणाली स्वस्थ और सतत बनी रहे।

हम जलभराव को रोकने, लार्वा के प्रजनन को रोकने और नियमित रूप से कीचड़ हटाने के लिए समर्पित सीवेज अधिकारियों की नियुक्ति करेंगे, जिससे जल निकासी क्षमता बहाल हो और जल प्रवाह में सुधार हो।

हम सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करते हैं और शहरी गरीबों को बेहतर जीवन गुणवत्ता और सतत आजीविका के लिए समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कई स्लम क्षेत्रों में, जैसे शक्ति नगर, शिवाजी नगर और महाराजबंध में, बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

हम शहरी बाढ़: और प्रदूषण से उन्नत वर्षा जल प्रबंधन समाधान लागू करेंगे, जिसके लिए

हम अलग से वर्षा जल निकासी नेटवर्क विकसित करेंगे, जिसमें वास्तविक समय बाढ़ सेंसर्स लगे होंगे, ताकि शहरी बाढ़ और प्रदूषण से बचाव हो सके।

हम जल निकासी की निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का अधिक उपयोग करेंगे, जिसमें ऑनलाइन सिस्टम लागू करना शामिल होगा, ताकि जल निकासी की स्थिति का वास्तविक समय में पता चल सके।

हम वर्षा बाग डिजाइन करेंगे ताकि वर्षा जल को स्वाभाविक रूख से कैप्चर और फ़िल्टर किया जा सके, जिससे जल निकासी और शहरी सौंदर्य में सुधार हो सके।

वायरों के जंजाल से मुक्ति हेतु चरणबद्ध तरीके से अंडरग्राउंड केबलिंग के कार्य किए जाएँगे

हम तालाबों में घरेलू स्रोतों से आने वाले जल और कचरे का उपाय करेंगे और वर्षा जल निकासी में सुधार करेंगे। साथ ही प्रत्येक तालाब के लिए प्रभावी प्रणाली स्थापित करेंगे और इसे STP से जोड़ेंगे ताकि तालाब स्वच्छ हो सके।

हम रायपुर में जल प्रदूषण के कारण पीलिया, डायरिया जैसे बीमारियों ने नियंत्रित कर समस्या हल करने के लिए निर्णायक कदम उठाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button