
नारायणपुर। जिले में आगामी 02 मार्च को होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2025 हेतु प्रतिभागियों को मैराथन दौड़ हेतु नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल द्वारा फीता काटकर टी-शर्ट वितरण का शुभारंभ किया गया। उन्होंने जिले में मैराथन के सफल आयोजन हेतु गणमान्य नागरिकों से सहभागिता निभाने की अपील की है। बाहर से आने वाले प्रतिभागियों के पंजीयन, भोजन एवं रूकने की व्यवस्था भी की गई है। अतिथियों एवं प्रतिभागियों को सभी सुविधा समय पर उपलब्ध कराया जाएगा।
मैराथन दौड़ परेड ग्राउंड नारायणपुर से 2 मार्च को मैराथन दौड़ प्रातः 05.30 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। मैराथन की दूरी हॉफ मैराथन 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर को आयोजन किया जाएगा। ओपन हॉफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 किलोमीटर, ओपन जिला हॉफ मैराथन महिला एवं पुरूष 21 किलोमीटर, दौड़ ओपन महिला एवं पुरुष 10 किलोमीटर और ओपन दौड़ महिला 5 किलोमीटर का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर नव निर्वाचित पार्षदगण, गौमत एस गोलछा, नरेन्द्र मेश्राम, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुरिया, संबंधित अधकारी कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागीगण मौजूद थे।
पुरस्कार की कुल राशि 15 लाख 84 हजार रुपये विजेता प्रतिभागियों को दिया जाएगा।
ओपन हॉफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 किलोमीटर – प्रथम पुरस्कार 1,50,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 1,00,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 75,000 रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 50,000 रुपये, पंचम् पुरस्कार 50,000 रुपये एवं छठवाँ से दसवाँ पुरस्कार तक 10-10 हजार रुपये की मान से पुरूष वर्ग की राशि 4,75,000 रुपये एवं महिला वर्ग हेतु 4,75,000 रुपये की राशि प्रदाय किए जायेंगे।
ओपन जिला हॉफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 किलोमीटर – प्रथम पुरस्कार 1,00,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 75,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 50,000 रुपये एवं चतुर्थ पुरस्कार 10,000 रुपये, पंचम् पुरस्कार 10,000 रुपये और छठवाँ से दसवों पुरस्कार तक 05-05 हजार रुपये की राशि पुरूष वर्ग को 2,70,000 रुपये एवं महिला वर्ग को 2,70,000 रुपये की राशि प्रदाय किया जाएगा।
दौड़ ओपन महिला एवं पुरुष 10 किलोमीटर – प्रथम पुरस्कार 15,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 10,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 8,000 रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 1,000 रुपये एवं पंचम् पुरस्कार 1,000 रुपये की मान से पुरूष वर्ग को 35,000 रुपये एवं महिला वर्ग 35,000 रुपये दिए जायेंगे।
दौड़ ओपन महिला 05 किलोमीटर – प्रथम पुरस्कार 10,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7,000 रुपये, तृतीय पुरस्कार 5,000 रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 1,000 रुपये एवं पंचम् पुरस्कार 1,000 रुपये, की मान से महिला वर्ग को कुल 24,000 रुपये पुरस्कार के रूप में प्रदाय किया जाएगा।