छत्तीसगढ़
सीएम साय पहुंचे गिरौदपुरी, हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत

बलौदाबाजार। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार को गुरू घासीदास की जन्मभूमि एवं तपोभूमि गिरौदपुरी हेलीकाप्टर से पहुंचे। उनके साथ धर्मगुरु गुरुबालदास साहेब, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल,खाद्य मंत्री दयालदास बघेल भी साथ थे। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का हेलीपैड पर पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा,कलेक्टर दीपक सोनी ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल,डीएफओ मयंक अग्रवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया।मुख्यमंत्री साय गिरौदपुरी मेला में शामिल होने पहुंचे थे।