ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार, 3 लाख का सामान जब्त

रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 12 अप्रैल 2025 की रात 11:30 बजे की गई, जब शिवा टेलीकॉम (क्रिस्टल आर्केड, राजीव नगर) में छापा मारकर सट्टा खेलते हुए जय मोटवानी (35) और गौतम मदनानी (38) को रंगे हाथ पकड़ा गया।
IPL पर चल रहा था सट्टा खेल
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी Cricket Kingdom ऐप और I4U777 प्लेटफॉर्म के माध्यम से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैचों पर सट्टा लगा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पहुंची टीम ने मौके से:
- तीन मोबाइल फोन
- सट्टा की पट्टी
- कॉपी व पेन
- आठ स्क्रीनशॉट
जप्त किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई गई है।
संजय किमनानी के इशारे पर चल रहा था सट्टा
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे सट्टा किंग संजय किमनानी के इशारे पर काम कर रहे थे। पुलिस ने इस आधार पर अब मुख्य सरगना की तलाश भी तेज कर दी है।
जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज
इस मामले में खम्हारडीह थाने में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 और 7 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने की तैयारी में जुट गई है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।