आतंकियों ने रायपुर के करोबारी को गोली मारी, मृतकों के परिजनों से अमित शाह ने की मुलाकात

जम्मू-कश्मीर (एजेंसी)। पहलगाम में मंगलवार की दोपहर पुलिस वर्दी में आये आतंकियों ने बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला कर दिया। इस हमले में छत्तीसगढ़ रायपुर के एक कारोबारी समेत 28 लोग मारे गये। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। आतंकियों ने पर्यटकों से नाम पूछे और फिर गोली चला दी। मृतकों में यूपी, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के लोग शामिल है। नेपाल और यूएई के भी टूरिस्ट मारे गये।
सुरक्षा एजेंसियों ने पहलगाम हमले में शामिल संदिग्ध आतंकियों का स्केच जारी किया है। आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा शामिल है। वहीँ, गृह मंत्री अमित शाह मारे गये पर्यटकों को आज सुबह श्रद्धांजलि दी और मृतकों के परिजनों से मुलाकात भी की।
रायपुर के कारोबारी की मौत
रायपुर के समता काॅलोनी निवासी स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया 45 वर्ष अपने परिवार के साथ जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए गये थे। मंगलवार 22 अप्रैल की दोपहर पहलगाम, बैसरन घाटी में घुड़सवारी कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस वर्दी में आतंकवादी पहुंचे और नाम पूछते हुये ताबड़तोड़ गोली पर्यटकों पर चला दी।
बताया जा रहा है कि दिनेश मिरानिया 45 वर्ष शादी की सालगिरह की खुशियां मनाने के लिए बैसरन घाटी अपनी पत्नी, बेटा, बेटी के साथ पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें आतंकियों ने गोली मार दी ।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरानिया के दुःखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह नृशंस और अमानवीय कृत्य अत्यंत निंदनीय है। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है, और इसे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री साय ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।