नवा रायपुर के जंगल सफारी में आया जेब्रा का एक जोड़ा

रायपुर। नवा रायपुर के जंगल सफारी में आखिरकार जेब्रा का एक जोड़ा आ गया है। गुजरात स्थित उद्योगपति अंबानी के जू से जेब्रा के अलावा मीर कैट और माउस डियर के जोड़ा भी मिला है। इन विदेशी और दुर्लभ वन्य प्राणियों को पाने के लिए वन विभाग को बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। गुजरात से जेब्रा, माउस डियर और मीरकैट का जोड़ा बेहद सावधानी से यहां लाया जा चुका है।
दुनियाभर में बेहद दुर्लभ और छत्तीसगढ़ में पाया जाने वाला सफेद भालू देने के बाद ही जेब्रा, माउस डियर और मीरकैट का जोड़ा मिला है। जंगल सफारी में सफेद भालू के दो शावक थे। इन्हीं में से एक गुजरात के जू को देना पड़ गया। दोनों सफेद भालू के शावक मरवाही और चिरमिरी के जंगलों में बीमारी की हालत में मिले थे।
फिलहाल जेब्रा की जोड़ी को जंगल सफारी में बंद पिंजरे में रखा गया है। करीब 21 दिन क्वारेंटाइन में रखने के बाद उन्हें धीरे-धीरे बाड़े में लाया जाएगा। जंगल सफारी प्रबंधन िपछले करीब 10 साल से जेब्रा लाने का प्रयास कर रहा था। इसके लिए आला अफसर तत्कालीन मंत्री साउथ अफ्रीका तक गए थे। विदेश से जेब्रा लाने में करीब 15 करोड़ का खर्च आ रहा था। इस वजह से सफारी प्रबंधन ने ये कोशिश बंद कर दी। पिछले करीब दो साल से देश के अलग-अलग जू में जहां जेब्रा है वहां से एक जोड़ी लाने का प्रयास किया जा रहा था।