कोरेगुट्टा पहाड़ी पहुंचकर सीआरपीएफ के डीजी ने ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में शामिल जवानों का हौसला बढ़ाया

बीजापुर। कोरेगुट्टा पहाड़ी पहुंचकर सीआरपीएफ के डीजी ने ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में शामिल जवानों का हौसला बढ़ाया। बता दें कि बीजापुर जिले में स्थित जिस कर्रेगुट्टा पहाड़ी (KGH) को सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस ने नक्सली मुक्त कराया है। यह पहाड़ी जल्द ही लोगों के घूमने-फिरने के लिए ओपन कर दी जाएगी।
इसमें अंतिम दौर की सर्च की जा रही है ताकि अभी भी अगर कहीं नक्सलियों ने पहाड़ी पर कहीं आईईडी छिपा रखी हों तो उन्हें ढूंढकर पहाड़ी को आईईडी फ्री भी करा दिया जाए। इसके बाद लोकल लोग और टूरिस्ट पहाड़ी के एक हिस्से में स्थित महाभारत के इतिहास से जुड़ी ऐतिहासिक वेदम गुफा में भी जा सकेंगे। जिसमें नक्सलियों का कब्जा होने पर लोगों ने जाना छोड़ दिया था।
नक्सलियों का गढ़ कर्रेगुट्टा पहाड़ी को नक्सल मुक्त कराने के लिए सुरक्षाबलों ने 21 अप्रैल को नक्सलियों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन संकल्प शुरू किया था। इसमें सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ के करीब 20 हजार जवानों को लगाया गया था। यह ऑपरेशन बाद 11 मई को बंद कर दिया गया। इस ऑपरेशन की सफलता के बारे में बुधवार को बीजापुर में सीआरपीएफ के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और छत्तीसगढ़ पुलिस के डीजीपी अरुण देव गौतम ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। इस बारे में एनबीटी ने मंगलवार को ही बताया था कि इस ऑपरेशन में 31 नक्सली मारे गए। इनमें 16 महिलाएं शामिल थी।