छत्तीसगढ़

युवा पत्रकार धनीराम ने नेपाल में कराते चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

भटगांव। बिलाईगढ़ जिले के ग्राम ओटगन निवासी युवा पत्रकार और कराटे खिलाड़ी धनीराम निराला ने नेपाल में आयोजित 11वीं धनबहादुर अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 75 किलोग्राम भार वर्ग कुमीते में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीतकर भारत और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

यह दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 24-25 मई 2025 को नेपाल स्पोर्ट्स कराते अकैडमी द्वारा काठमांडू के नेशनल स्टेडियम, दशरथ रंगशाला में आयोजित की गई थी। धनीराम ने इस प्रतियोगिता में दी सोतोकान कराटे डो स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से भारत का प्रतिनिधित्व किया और कोच आशीष भारद्वाज के मार्गदर्शन में रजत पदक हासिल किया।

मुख्य अतिथि ने किया सम्मान, पत्रकार संघ ने किया भव्य स्वागत

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर हीरा सिंह डोंगल, रिटायर्ड असिस्टेंट डायरेक्टर (स्पोर्ट्स अथॉरिटी नेपाल) ने उन्हें पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। भारत लौटने पर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने फूल-माला पहनाकर और गले मिलकर स्वागत किया। इस मौके पर भटगांव, सरसींवा और बिलाईगढ़ के पत्रकारों ने भी बधाई दी।

नगर पंचायत अध्यक्ष विक्रम कुर्रे ने दी बधाई

नगर पंचायत भटगांव के अध्यक्ष विक्रम कुर्रे स्वयं रेस्ट हाउस पहुंचकर धनीराम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस दौरान विकासखंड बिलाईगढ़ के कई पत्रकार साथी भी उपस्थित रहे।

मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि से निकला चमकता सितारा

धनीराम निराला एक युवा पत्रकार होने के साथ-साथ कराटे के प्रति बचपन से जुनूनी खिलाड़ी हैं। उन्होंने ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर कई पदक और प्रमाण पत्र जीते हैं। उनकी यह उपलब्धि ना केवल ओटगन गांव, बल्कि भटगांव तहसील और पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

धनीराम ने जताया आभार

धनीराम ने इस मौके पर कहा, “यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, मेरे गांव, छत्तीसगढ़ और भारत की जीत है। मेरे माता-पिता, पत्नी, दोस्तों, शिक्षकों, पत्रकार साथियों और कराटे संघ के समर्थन ने मुझे यहां तक पहुंचाया। मैं सभी का दिल से आभारी हूं।”

धनीराम निराला की यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है कि सीमित संसाधनों के बावजूद लगन, समर्पण और मेहनत से अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी सफलता पाई जा सकती है। गांव से वैश्विक मंच तक पहुंचने की उनकी यह यात्रा सराहनीय है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button