छत्तीसगढ़

नो पार्किंग में खड़े 40 ट्रकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई, अपराध भी दर्ज

रायपुर। शहर के प्रमुख रिंग रोड नंबर 2 पर नो पार्किंग जोन में खड़े भारी मालवाहक वाहनों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया, जिसमें नो पार्किंग में खड़े 40 ट्रकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। वहीं तीन ट्रक चालकों पर बीएनएस की धारा 285 के तहत अपराध भी दर्ज किया गया है।

यातायात को बाधित कर रहे थे भारी वाहन

रिंग रोड नंबर 1 और 2 पर लंबे समय से भारी वाहनों के अवैध पार्किंग की शिकायतें मिल रही थीं। ये वाहन सर्विस रोड पर लापरवाहीपूर्वक खड़े कर दिए जाते थे, जिससे ट्रैफिक बाधित होता और सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती थी।

इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) डॉ. प्रशांत शुक्ला के मार्गदर्शन में यातायात थाना टाटीबंध और भनपुरी की टीमों ने संयुक्त अभियान चलाया। 40 भारी वाहनों को नो पार्किंग में खड़ा पाए जाने पर चालान काटा गया।

इन ट्रक चालकों पर दर्ज हुआ अपराध

तीन ट्रक चालकों पर सीधे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 285 के तहत मामला दर्ज किया गया है:

    रज्जू ठाकुर – ट्रक नंबर CG 28 Q 2520
    हिमाचल लोधी – ट्रक नंबर MH 40 CM 2231
    तेजराम साहू – ट्रक नंबर CG 19 H 8372

सख्त चेतावनी दी गई

अन्य ट्रक चालकों को कड़ी चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में नो पार्किंग में वाहन खड़े किए गए, तो उनके खिलाफ भी बीएनएस की धारा 285 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा।

पुलिस की अपील

रायपुर पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे शहर की मुख्य सड़कों और रिंग रोड पर नियमों का पालन करें, ताकि यातायात सुगम बना रहे और दुर्घटनाओं से बचा जा सके। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button