छत्तीसगढ़
इंदौर-रायपुर इंडिगो फ्लाइट की आपात लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

रायपुर। इंडिगो की इंदौर रायपुर नियमित विमान को इमरजेंसी लैंडिंग लेनी पड़ी। सुबह 6.30 बजे इंदौर से उड़ान भरने के बाद रायपुर के रास्ते आधे घंटे बाद विमान को वापस लौटना पड़ा।
विमान में तकनीकी खराबी का अलार्म मिलने के बाद पायलट ने इंदौर में लैडिंग का फैसला तत्काल किया। 7.30 बजे विमान सुरक्षित इंदौर में उतरा जहां उसकी तकनीकी जांच चल रही है।
विमान समेत सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। हालांकि विमान से उतारे जाने के बाद यात्री काफी घबराए हुए थे।