खेल

भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर लेडीबर्ड्स का हमला, रोका गया मैच

नई दिल्‍ली (एजेंसी)। भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट खोकर 251 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने कुछ ओवर पहले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर उड़ने वाले कीड़ों (लेडीबर्ड्स) की वजह से मैच को रोका गया। इस दौरान खिलाड़ी थोड़ा परेशान नजर आए और इनसे भागते हुए दिखे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट भी परेशान दिखे। बेन ने अंपायर से भी बातचीत की।

इंग्लैंड की पारी के 81वें ओवर के दौरान उड़ने वाले कीड़े मैदान पर नजर आए। जिससे सबसे पहले जसप्रीत बुमराह को घेरा। हालांकि बाद में पूरे मैदान पर ये फैल गए। जिसके कारण अंपायर को मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। कुछ मिनट के बाद अपने आप ये मैदान के बाहर चले गए। हालांकि कुछ खिलाड़ियों की जर्सी पर चिपके हुए दिखे।

जो रूट के नाबाद अर्धशतक से इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के पहले दिन चार विकेट पर 251 रन बनाए लेकिन भारत ने रन गति पर नियंत्रण बनाए रखकर मुकाबले को अपनी पकड़ से बाहर नहीं जाने दिया। अपने 37वें शतक से सिर्फ एक रन दूर रूट 191 गेंद में नौ चौकों की मदद से 99 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे छोर पर कप्तान बेन स्टोक्स (102 गेंद में नाबाद 39) उनका साथ निभा रहे हैं। दोनों पांचवें विकेट के लिए अब तक 79 रन की साझेदारी कर चुके हैं। रूट ने इससे पहले ओली पोप (44) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 109 रन जोड़े।

भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि दिन के खेल के दौरान रन गति पर नियंत्रण बनाए रखा और अपने अति आक्रामक ‘बैजबॉल’ रवैये के लिए मशहूर मेजबान टीम 83 ओवर में 3.02 रन प्रति ओवर की गति से ही रन बना सकी। भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी (46 रन पर दो विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि जसप्रीत बुमराह (35 रन पर एक विकेट) और रविंद्र जडेजा (26 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट चटकाया। शुरुआती विकेट जल्दी गंवाने के बाद रूट और पोप (104 गेंद पर 44 रन) ने पारंपरिक टेस्ट मैच की बल्लेबाजी शैली अपनाई और तीसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी की।

जडेजा ने तीसरे सत्र की पहली ही गेंद पर पोप को पवेलियन भेजकर रूट के साथ उनकी शतकीय साझेदारी को तोड़ा। पोप ने विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल को कैच थमाया जो विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह जिम्मेदारी संभाल रहे थे। भारत को दूसरे सत्र में झटका लगा जब पंत चोटिल हो गए। बुमराह की लेग साइड से बाहर की ओर जाती गेंद उनके बाएं हाथ की अंगुलियों पर लगी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। रूट ने इससे पहले फाइन लेग क्षेत्र में चौका लगाकर 102 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

अच्छी फॉर्म में चल रहे हैरी ब्रूक (11) भी इसके बाद बुमराह की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 172 रन हो गया। बुमराह ने श्रृंखला में 200 से अधिक गेंद बाद विकेट हासिल किया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button