बिज़नेस

भारत की अर्थव्यवस्था 2025 में 6.5%, 2026 में 6.7% की दर से बढ़ेगी, महंगाई पर लगेगी लगाम : ADB

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एशियन डेवलपमेंट बैंकने एक पॉजिटिव रिपोर्ट जारी की है. ADB के मुताबिक, भारत की जीडीपी 2025 में 6.5% और 2026 में 6.7% की दर से बढ़ेगी. ये बढ़त घरेलू मांग में मजबूती, अच्छे मॉनसून और ब्याज दरों में राहत की वजह से आ सकती है.

इस अनुमान के साथ भारत फिर से दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था के तौर पर अपनी स्थिति मजबूत कर सकता है.

महंगाई भी काबू में रहने का दावा

रिपोर्ट में कहा गया है कि महंगाई दर (India inflation Rate 2025) इस साल 3.8% और 2026 में 4% रहने का अनुमान है. यह भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के टारगेट रेंज में आता है.ADB के मुताबिक, खाद्य वस्तुओं की कीमतें कम होने की वजह से महंगाई पर लगाम लगी है. जून 2025 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) घटकर सिर्फ 2.1% रहा, जो कि बीते 77 महीनों में सबसे कम है.

CII ने भी जताया भरोसा

इससे पहले भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) ने भी बताया था कि भारत की जीडीपी ग्रोथ (India GDP growth rate) इस वित्त वर्ष में 6.4% से 6.7% के बीच रह सकती है. CII का कहना है कि भारत की इकोनॉमी फिर से फुल स्पीड में लौटती दिख रही है.

जहां भारत की ग्रोथ उम्मीद जगाती है, वहीं ADB ने बताया कि पूरे एशिया-पैसिफिक में मंदी का खतरा है और ग्रोथ को झटका लग सकता है.2025 में क्षेत्र की ग्रोथ 4.7% और2026 में 4.6% रहने का अनुमान है, जो पिछले अनुमान से थोड़ा कम है.
ADB का कहना है कि अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी, ट्रेड टेंशन, घरेलू मांग में गिरावट और चीन की प्रॉपर्टी मार्केट की हालत पूरे एशिया की इकोनॉमी पर असर डाल सकते हैं.

चीन की रफ्तार धीमी, भारत सबसे तेज

चीन की जीडीपी ग्रोथ 2025 में 4.7% और 2026 में 4.3% रहने का अनुमान है, यानी भारत उससे कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ेगा. दक्षिण-पूर्व एशिया की इकोनॉमी भी इस बार कमजोर रह सकती हैं, जहां अनुमानित ग्रोथ 4.2% और 4.3% के आस-पास रहेगी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button