व्यापार समझौते के बाद ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स- थर्ड से मिले पीएम मोदी

लंदन (एजेंसी)। भारत और ब्रिटेन के बीच हुए ऐतिहासिक व्यापार समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के राजा किंग चार्ल्स थर्ड से मुलाकात की है। पीएम मोदी ने ब्रिटेन के अपने आधिकारिक दौरे पर गुरुवार रात सैंड्रिंघम हाउस में किंग चार्ल्स से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ब्रिटिश किंग के लिए एक खास तोहफा लेकर भी पहुंचे थे। ब्रिटिश शाही परिवार की ओर से एक बयान जारी कर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा की गई हैं जहां पीएम के तोहफे का भी जिक्र है। वहीं पीएम मोदी ने भी सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की जानकारी दी है।
पीएम ने ब्रिटिश किंग को डेविडिया इनवोलुक्रेटा सोनोमा नाम का एक पौधा भेंट किया है। इस पौधे को आमतौर पर सोनोमा डव ट्री या हैंडकरचीफ ट्री के नाम से भी जाना जाता है। जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम की ‘एक पेड़ मां के नाम’ पहल के तहत यह तोहफा ब्रिटेन के महाराजा को सौंपा है। इस पहल के जरिए लोगों से अपनी मां को समर्पित एक पेड़ लगाने की अपील की जाती है।
प्रधानमंत्री का खास तोहफा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेंट किया गया यह पौधा कई मायनों में खास है। सोनोमा डव ट्री एक सजावटी पेड़ है जो अपने फूलों के लिए काफी लोकप्रिय है। इस पौधे की एक अन्य प्रजाति डेविडिया इनवोलुक्रेटा पर फूल खिलने में अक्सर 10 से 20 साल लगते हैं। हालांकि ‘सोनोमा’ में आमतौर पर 2 से 3 साल के अंदर ही फूल आने शुरू हो जाते हैं। इस पौधे की सबसे बड़ी खासियत इसके लहराते हुए सफेद शाखाओं को माना जाता है, जो उड़ते हुए कबूतर या रूमाल की तरह दिखाए देते हैं। यह दृश्य दिखने में काफी शानदार होता है।
द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
इस बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पीएम मोदी और किंग चार्ल्स के बीच हुई मुलाकात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किंग चार्ल्स ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति पर चर्चा की है। जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उन्होंने आयुर्वेद, योग और मिशन लाइफ को बढ़ावा देने में सहयोग पर भी चर्चा की, ताकि ब्रिटेन भी इससे लाभ उठा सके।”
FTA पर हस्ताक्षर
इससे पहले भारत और ब्रिटेन ने ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते यानी FTA पर हस्ताक्षर किए हैं। हस्ताक्षर के बाद पीएम मोदी ने कहा है कि आह का दिन ऐतिहासिक है और इस डील से ना सिर्फ सामान सस्ते होंगे, बल्कि नौकरियां बढ़ने के साथ साथ दोनों देशों के बीच संबंध और अच्छे होंगे। वहीं पीएम मोदी ने चेकर्स में ब्रिटिश प्रधानमंत्री के साथ चाय का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “चेकर्स में प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ ‘चाय पर चर्चा’… भारत-ब्रिटेन संबंधों को और मजबूत बना रही है!”