समृद्ध किसान, सशक्त छत्तीसगढ़ : 25 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में पहुंचे 553 करोड़

रायपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त के तहत शनिवर को छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख से अधिक किसानों को 553 करोड़ 34 लाख रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में भेजी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “समृद्ध और खुशहाल किसान ही विकसित छत्तीसगढ़ की नींव हैं। मोदी सरकार की ‘मोदी की गारंटी’ अब जमीनी हकीकत बन चुकी है।”
मुख्यमंत्री रायपुर स्थित उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के सभागार से वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े और किसानों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 2.34 लाख वन पट्टाधारी और 32,500 विशेष पिछड़ी जनजाति के किसान भी इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से देशभर के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 से अब तक ₹3.75 लाख करोड़ सीधे किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं। उन्होंने नई ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य योजना’, फसल बीमा योजना और ‘लखपति दीदी’ जैसे अभियानों का उल्लेख करते हुए कहा कि कृषि, सिंचाई और महिला सशक्तिकरण में केंद्र सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है। सरकार गठन के 10 दिन के भीतर ही ₹3716 करोड़ का बकाया बोनस भुगतान कर दिया गया। किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के तहत किसानों को शून्य ब्याज पर ऋण मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार दलहन-तिलहन फसलों, मत्स्य पालन, दुग्ध उत्पादन और पशुपालन को प्रोत्साहित कर रही है। ‘दुधारू पशु वितरण योजना’ NDDB के सहयोग से शुरू की गई है। साथ ही मिलेट्स उत्पादन और पारंपरिक फसलों जैसे कोदो, कुटकी, रागी को बाजार में बेहतर दाम दिलाने की दिशा में भी प्रयास जारी हैं।
कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी किसानों को संबोधित किया। नेताम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ‘जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान’ के मंत्र के साथ आधुनिक कृषि तकनीकों और उपकरणों को गांव-गांव तक पहुंचा रही है। ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत एक लाख से ज्यादा किसानों से सीधा संवाद किया गया।
कार्यक्रम के दौरान कई हितग्राही किसानों को अनुदान चेक और कृषि उपकरणों का वितरण किया गया। मौके पर रायपुर सांसद सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, वरिष्ठ अधिकारीगण और किसान मौजूद रहे।