छत्तीसगढ़

समय का सदुपयोग ही सफलता का आधार है : सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए समय का सदुपयोग अत्यंत आवश्यक है। जो विद्यार्थी समय का मूल्य समझते हैं, वही अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। यह कहना है, रायपुर सांसद एबृजमोहन अग्रवाल का, जो डॉ. राधाबाई शासकीय नवीन कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित दीक्षारंभ 2025 में मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में नवप्रवेशी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए सांसद अग्रवाल ने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं जिन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला है। यह आपके साथ-साथ आपके परिवार के लिए भी एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अब आपकी जिम्मेदारी है कि इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाएं और अपने तथा अपने माता पिता के सपनों को साकार करें।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति छात्राओं को विषय बंधनों से मुक्त कर समग्र ज्ञान प्राप्ति का अवसर देती है। आज हर छात्रा को हर विषय की मूलभूत जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा, “लड़की पढ़ेगी तो दो घरों को गढ़ेगी”, यह सोच हर परिवार को अपनानी चाहिए।

सांसद बृजमोहन ने छात्राओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया का प्रयोग सीमित और सकारात्मक उद्देश्य से करें तथा हर कार्य में गुणवत्ता और अनुशासन बनाए रखें। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में पीछे न रहें, सम्पूर्ण विकास की दिशा में आगे बढ़ें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक सुनील सोनी ने छात्राओं से आत्मविश्वास, विनम्रता और सहयोग की भावना के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि “ज्ञान बांटने से बढ़ता है”, इसलिए कमजोर साथियों की मदद करें और कभी भी घमंड न पालें।

कार्यक्रम में छात्राओं को महाविद्यालय के विभिन्न विषयों एवं संकायों की जानकारी दी गई। साथ ही प्रथम सेमेस्टर में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्राओं, बीए की ज्योति दोलई, बीकॉम की तनिष्का श्रीवास, बीएससी गणित की आयुषी साहू और बीएससी जीव विज्ञान की प्रकृति सोनवानी को कॉलेज एम्बेसडर नियुक्त किया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वंदना एवं राजकीय गीत की सुंदर प्रस्तुति दी गई।

इस अवसर पर जनभागीदारी समिति अध्यक्ष बृजेशनाथ पांडे, प्राचार्य डॉ. प्रीति मिश्रा, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकगण, क्रीड़ाधिकारी, ग्रंथपाल, कार्यालयीन कर्मचारी और छात्राएं उपस्थित रहीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button