
रवींद्र जडेजा छठे स्थान पर विदेशी सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाडी
लंदन (एजेंसी)। भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रवींद्र जडेजा ने शनिवार को अर्धशतकीय पारी के साथ धमाल मचा दिया। वह छठे या उससे निचले स्थान पर विदेशी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल पर खेला जा रहा है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रन का लक्ष्य रखा है।
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक बेन डकेट 48 गेंदों में 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले भारत की दूसरी 396 रन पर समाप्त हुई थी। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 247 पर समाप्त हुई थी जबकि भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए। इस आधार पर मेजबानों को भारत पर 23 रनों की बढ़त हासिल हुई। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन बनाने होंगे।
374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम को दिन का खेल समाप्त होने से ठीक पहले मोहम्मद सिराज ने करारा झटका दिया। उन्होंने आखिरी गेंद पर जैक क्राउली को बोल्ड किया। वह 36 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए। क्राउली और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हुई। दिन का खेल समाप्त होने तक डकेट 48 गेंदों में चार चौके की मदद से 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया और 53 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ वह छठे या उससे निचले स्थान पर विदेशी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। जडेजा ने इस दौरे पर 516 रन बनाए। इस मामले में शीर्ष पर सर गारफील्ड सोबर्स हैं, जिन्होंने 1966 में इंग्लैंड के खिलाफ 722 रन बनाए। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के वसीम राजा हैं, जिन्होंने 1976/77 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 517 रन बनाए थे।
जडेजा ने छठे या उससे निचले स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए विदेशी टेस्ट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के गैरी एलेक्जेंडर और पाकिस्तान के वसीम राजा की बराबरी कर ली। तीनों के नाम छह-छह अर्धशतकीय पारियां दर्ज हो गई हैं। इसके अलावा जडेजा इंग्लैंड में किसी सीरीज में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने सुनील गावस्कर, विराट कोहली और ऋषभ पंत को पीछे छोड़ दिया। तीनों के नाम पांच-पांच अर्धशतकीय पारियां दर्ज हैं।