छत्तीसगढ़

13 किलो 200 ग्राम गांजा और स्कॉर्पियो वाहन के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

कोरबा। आगामी रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस और गणेश चतुर्थी जैसे बड़े त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कोरबा पुलिस ने जिले में अपराध नियंत्रण और नशे के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं।

पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी ने हाल ही में आयोजित क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया था कि नशीले पदार्थों, गांजा, नशीली टैबलेट और अन्य अवैध गतिविधियों पर प्रभावी लगाम लगाई जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के इन निर्देशों के पालन में, अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक कोरबा नीतिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी अभियान के तहत साइबर सेल कोरबा और सिविल लाइन रामपुर पुलिस को मुखबिर से महत्वपूर्ण सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति वाहन में अवैध गांजा लेकर तस्करी करने जा रहे हैं।

योजनाबद्ध घेराबंदी में मिली सफलता

सूचना की पुष्टि होते ही दोनों इकाइयों की संयुक्त टीम ने तत्काल रणनीति बनाई और संभावित मार्ग पर सघन निगरानी शुरू की। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की और संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन (क्रमांक CG 12 BP 1653) को रोकने में सफलता हासिल की।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें अलग-अलग पैकेटों में रखा अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसका कुल वज़न 13 किलो 200 ग्राम पाया गया।
गिरफ्तार आरोपी और उनका परिचय

पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान इस प्रकार है—
किरण महंत पिता पंचम दास, उम्र 35 वर्ष, निवासी रजगामार, अमोघनगर, थाना बालको नगर, जिला कोरबा।
प्रकाश कुमार महंत पिता रुद्रनारायण, उम्र 32 वर्ष, निवासी पंप हाउस, नेहरू नगर, चौकी सीएसईबी, थाना सिविल लाइन रामपुर, जिला कोरबा।
दिनेश कुमार यादव पिता स्व. श्याम लाल यादव, उम्र 40 वर्ष, निवासी रिस्ती चौक, कोटवार मोहल्ला, थाना सिविल लाइन रामपुर, जिला कोरबा।
कृष्ण कुमार प्रजापति पिता नेतराम प्रजापति, उम्र 42 वर्ष, निवासी रामपुर बस्ती, थाना सिविल लाइन रामपुर, जिला कोरबा।

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 472/2025, धारा 20(बी) NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायालय में पेश किया। बरामद गांजे को सीलबंद कर वैधानिक कार्यवाही पूरी की गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button