उत्तर प्रदेश
खेसारी लाल यादव का बयान बना बवाल, प्रेमानंद महाराज को लेकर कही बात

लखनऊ (एजेंसी)। भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार उनकी किसी फिल्म या गाने को लेकर नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पोस्ट के कारण। खेसारी ने हाल ही में एक अपील करते हुए लिखा कि— “प्रेमानंद महाराज को बस अनुभूति कीजिए। कुछ लोग वहां सिर्फ अपनी छवि सुधारने के लिए जाते हैं। वो पाप धोने वाली मशीन नहीं हैं। सच्ची श्रद्धा है तो उनकी बातों का अनुसरण कीजिए, हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता।”
हालांकि खेसारी ने इसमें किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भूचाल आ गया। कई लोगों ने इसे धार्मिक आस्था से जोड़ते हुए खेसारी की आलोचना शुरू कर दी। वहीं, कुछ समर्थकों ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है और उन्होंने सही बात कही है।