सैफ और अक्षय की 17 साल बाद वापसी: फिल्म ‘हैवान’ की शूटिंग शुरू

मुंबई (एजेंसी)। अभिनेता अक्षय कुमार और सैफ अली खान 17 साल के लंबे इंतज़ार के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों जल्द ही निर्देशक प्रियदर्शन की क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘हैवान’ में काम करते दिखेंगे। इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।
हाल ही में, अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे सैफ अली खान और प्रियदर्शन के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में दोनों अभिनेताओं के बीच मज़ेदार नोंकझोंक भी देखने को मिली। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है।
फिल्म ‘हैवान’ के सेट से मज़ेदार वीडियो
अक्षय ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वे सैफ और प्रियदर्शन के साथ हैं और एक-दूसरे को शैतान कहकर बुला रहे हैं। यह वीडियो ‘हैवान’ की शूटिंग के पहले दिन का है।
वीडियो के साथ, अक्षय ने एक दिलचस्प कैप्शन भी लिखा, “हम सब ही हैं थोड़े से शैतान…कोई ऊपर से संत, कोई अंदर से हैवान। हैवान का शूट आज से शुरू हो रहा है। लगभग 18 साल बाद सैफ के साथ काम करना बहुत अच्छा लग रहा है। चलिए, हैवानियत की शुरुआत करते हैं!”
‘टशन’ के बाद साथ दिखेंगे अक्षय और सैफ
अक्षय कुमार और सैफ अली खान आखिरी बार साल 2008 में आई फिल्म ‘टशन’ में साथ नजर आए थे। इस फिल्म में करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में थीं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘हैवान’ मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ की रीमेक है। फिल्म में अक्षय एक किलर का किरदार निभा रहे हैं, जबकि सैफ एक ऐसे शख्स की भूमिका में हैं जो देख नहीं सकता, लेकिन उसे कलारिपयाट्टू की कला आती है।