
रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने आम लोगों के जीवन में एक नया सवेरा ला दिया है। अब नागरिक अपने घरों की छतों पर सौर ऊर्जा से बिजली पैदा कर रहे हैं, जिससे उनकी घरेलू ज़रूरतें भी पूरी हो रही हैं और वे अतिरिक्त बिजली को ग्रिड में बेचकर पैसा भी कमा रहे हैं। इस योजना से न सिर्फ बिजली के बिल का बोझ कम हुआ है, बल्कि आर्थिक बचत के साथ-साथ पर्यावरण की भी सुरक्षा हो रही है।
जांजगीर की हसदेव विहार कॉलोनी के योगेंद्र सिंह साहू इस योजना के लाभार्थियों में से एक हैं। उन्होंने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाया है, जिसके लिए उन्हें सरकार से सब्सिडी भी मिली। श्री साहू के अनुसार, पहले उनका बिजली बिल हर महीने 4 से 5 हज़ार रुपए आता था, जिससे उनके परिवार का बजट बिगड़ जाता था। लेकिन सोलर सिस्टम लगने के बाद उनका बिजली बिल पूरी तरह से शून्य हो गया है।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत उपभोक्ताओं को कम ब्याज दर पर लोन और सब्सिडी मिल रही है। श्री योगेंद्र सिंह साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह योजना सचमुच दूरदर्शी और जनता के लिए फायदेमंद है। उन्होंने बाकी लोगों से भी इस योजना का ज़्यादा से ज़्यादा लाभ उठाने की अपील की।