मुख्यमंत्री के निर्देश पर जशपुर जिले में 3 सिंचाई योजनाओं के मरम्मत एवं जीर्णाेद्धार कार्य की मिली स्वीकृति

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर, जशपुर जिले में सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने और कृषि उत्पादन को बढ़ाने के लिए तीन महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजनाओं के जीर्णोद्धार और मरम्मत कार्य को मंजूरी दी गई है। इन परियोजनाओं के लिए कुल 9 करोड़ 49 लाख 23 हजार रुपये की लागत तय की गई है। इन कार्यों के पूरा होने से सिंचाई क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी।
स्वीकृत परियोजनाएं
मुख्यमंत्री श्री साय की पहल पर जिन परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, उनमें शामिल हैं:
फरसाबहार विकासखंड में: 3 करोड़ 47 लाख 21 हजार रुपये की लागत से कोनपारा (दलटोली डेम) की मरम्मत और जीर्णोद्धार योजना।
बगीचा विकासखंड में: 3 करोड़ 46 लाख 14 हजार रुपये की लागत से सोरो व्यपवर्तन योजना की मरम्मत और जीर्णोद्धार।
फरसाबहार विकासखंड में: 2 करोड़ 55 लाख 88 हजार रुपये की लागत से अंकिरा तालाब योजना की मरम्मत और जीर्णोद्धार।
लाभ और प्रभाव
इन परियोजनाओं के पूरा होने से क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा बढ़ेगी और किसानों को साल भर फसलों के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। इससे जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे सूखे जैसी स्थिति में भी फसलों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। इन कार्यों के माध्यम से न केवल किसानों की आय और उत्पादन क्षमता बढ़ेगी, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को भी नई गति मिलेगी।