बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में बाढ़ जैसे हालात, CRPF कैंप बाढ़ की चपेट में

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीजापुर के भैरमगढ़ में स्थित सीआरपीएफ की 165वीं बटालियन का मुख्यालय इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ने से पानी में डूब गया है। दंतेवाड़ा-जगदलपुर रोड पर बंजारीनघाट में भी सड़क पर पानी भर गया है, जिससे आवागमन बाधित हुआ है। इसी तरह, छिंदगढ़ में कोकराल नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है और सुकमा जिले में शबरी नदी उफान पर है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। आज, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, धमतरी, और गरियाबंद जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी है।
राज्य के मध्य भाग, जिसमें कबीरधाम, बलौदाबाजार, और रायपुर शामिल हैं, वहाँ के 9 जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।