बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 लड़के गिरफ्तार

भिलाई। पुलिस ने भिलाई में दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक युवक और दो नाबालिगों को पकड़ा है। इनके पास से चोरी की 19 बाइक और स्कूटियां मिली हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए है।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि ‘सशक्त ऐप’ के माध्यम से वाहन चोरों पर नज़र रखी जा रही थी। इसी दौरान, मिली सूचना के आधार पर ग्रीन चौक से इन तीनों को पकड़ा गया। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे पिछले चार महीनों से वाहन चुरा रहे थे। दो नाबालिग चोर महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चुराते थे।
वे चोरी की गाड़ियों को कम दाम में ऐसे लोगों को बेचते थे, जिन्हें पता होता था कि ये वाहन चोरी के हैं और इनके पास कोई कागजात या नंबर प्लेट नहीं है। पुलिस ने ऐसे 14 खरीदारों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पकड़ी गई गाड़ियों में 10 स्कूटियां और 9 बाइक शामिल हैं। ये आरोपी अलग-अलग इलाकों से वाहन चुराते थे, उन्हें छिपाकर रखते और फिर बेचकर मिले पैसे खर्च कर देते थे।