सुकमा में नक्सलियों ने एक शिक्षा दूत की हत्या कर दी, इलाके में डर का माहौल

सुकमा। सुकमा में नक्सलियों ने एक शिक्षा दूत की हत्या कर दी, जिससे इलाके में डर का माहौल है. पुलिस की जानकारी देने के शक में नक्सलियों ने यह जघन्य अपराध किया.
घटना का विवरण
मृतक, जिसका नाम लक्ष्मण बारसे था, धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र सिलगेर में एक शिक्षक के रूप में काम करते थे और बच्चों को शिक्षा दे रहे थे. बुधवार शाम लगभग 7:30 बजे, कुछ नक्सली उनके घर में घुस गए और उनसे मारपीट शुरू कर दी. परिवार वालों के बचाने के प्रयासों के बावजूद, नक्सलियों ने धारदार हथियार से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इससे पहले भी उन्हें नक्सलियों की ओर से कई बार धमकियाँ मिल चुकी थीं.
पुलिस की कार्रवाई
यह घटना सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक पेगड़ापल्ली गाँव के रहने वाले थे और फिलहाल सिलगेर में रहकर मंडीमरका गाँव के स्कूल में पढ़ाते थे. घटना की सूचना मिलते ही जगरगुंडा थाने की पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद इलाके के अन्य शिक्षकों और ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है.