छत्तीसगढ़टॉप न्यूज़
ईडी ने रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर शहरों में कई कृषि-संबंधी व्यापारियों के ठिकानों पर व्यापक छापेमारी की

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर शहरों में कई कृषि-संबंधी व्यापारियों के ठिकानों पर व्यापक छापेमारी की है।
यह कार्रवाई आज सुबह शुरू हुई, जिसमें रायपुर के शंकर नगर में व्यवसायी विनय गर्ग के आवास पर भी तलाशी ली गई। छापेमारी दल में 8 से 10 अधिकारी और सशस्त्र बल शामिल हैं, जो रायपुर में 8 से 10 अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर रहे हैं। हालांकि, यह छापेमारी किस विशिष्ट घोटाले या मामले से जुड़ी है, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।