टॉप न्यूज़देश-विदेश
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास में लगाईं आग

नेपाल (एजेंसी)। नेपाल में विरोध प्रदर्शनों के बीच तनावपूर्ण माहौल है। हाल ही में, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और वर्तमान प्रधानमंत्री ओली के घरों को निशाना बनाया है, जिसमें उनके भक्तपुर के बालकोट स्थित आवास को आग लगा दी गई।
इन विरोध प्रदर्शनों के दौरान अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। मंगलवार, 9 सितंबर को प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के आवास पर भी हमला किया, जिसमें उनके घर को आग लगा दी गई। इसके अलावा, कई मंत्रियों के घरों पर भी हमले की खबरें हैं।
सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर Gen-Z प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और सेना पर पत्थरबाजी भी की है। ये प्रदर्शनकारी संसद भवन में भी घुस गए और उसके गेट पर टायर जलाकर विरोध जताया, जिसके कई वीडियो सामने आए हैं।