छत्तीसगढ़
भारत के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर सी.पी. राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री साय ने बधाई दी

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि श्री राधाकृष्णन का जीवन सफर लोकतांत्रिक मूल्यों का एक मजबूत उदाहरण है. उन्होंने कहा कि श्री राधाकृष्णन ने एक प्रभावशाली नेता और कुशल प्रशासक के रूप में समाज के निचले तबके से उठकर देश के इतने बड़े संवैधानिक पद तक का सफर तय किया है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि श्री राधाकृष्णन के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रशासनिक अनुभव से न्याय, समानता और विकास को नई दिशा मिलेगी. वंचित और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए उनकी निष्ठा से समाज में सद्भाव और देश की प्रगति को और मजबूती मिलेगी.