
भारत का विजयी आगाज, महज 27 गेंद में यूएई को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की। यह मैच दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया, जिसके बाद यूएई की टीम 57 रनों पर ही सिमट गई। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 और शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए।
जब यूएई की टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी, तो 26 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद उसने अगले 31 रनों में 9 विकेट गंवा दिए। 58 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने इसे महज़ 4.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 और गिल ने 9 गेंदों में 20 रनों की नाबाद पारी खेली। कप्तान सूर्या ने 7 रन बनाए और नाबाद रहे।
टीम इंडिया का अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगा। इस मैच में सूर्या ने प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन और तिलक वर्मा को मौक़ा दिया था, जबकि जितेश शर्मा और रिंकू सिंह को खेलने का मौक़ा नहीं मिला।
यूएई की बल्लेबाज़ी की शुरुआत कप्तान मुहम्मद वसीम और शराफ़ू ने की। शुरुआती दो ओवरों में टीम ने अच्छी बल्लेबाज़ी की, लेकिन चौथे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शराफ़ू को 22 रन पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद कुलदीप यादव और शिवम दुबे की घातक गेंदबाज़ी के सामने यूएई के बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए और पूरी टीम 57 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।