छत्तीसगढ़

मनोरंजन के साथ ही कार्टून समाज को जागरूक करने वाली कला भी : मुख्यमंत्री साय

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में रायपुर में आयोजित कार्टून फेस्टिवल-2025 में शिरकत की। यह आयोजन कार्टून वॉच पत्रिका ने किया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कार्टून सिर्फ़ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि समाज की सच्चाई को भी दर्शाता है। यह हास्य और व्यंग्य के ज़रिए गंभीर विषयों को आसानी से लोगों तक पहुंचाता है। कार्टून कला लोगों को सोचने और जागरूक होने के लिए प्रेरित करती है।

मनोज चोपड़ा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

इस समारोह में मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के मशहूर कार्टूनिस्ट मनोज चोपड़ा को कार्टून वॉच पत्रिका का लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया। उन्होंने महोत्सव में मौजूद कार्टूनिस्टों का हौसला बढ़ाते हुए ख़ुद भी एक कार्टून बनाया।

कार्टून वॉच पत्रिका की 30वीं वर्षगाँठ

मुख्यमंत्री साय ने कार्टून वॉच की 29 साल की सफल यात्रा की तारीफ़ की और पत्रिका के 30वें वर्ष में प्रवेश करने पर पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि वे भविष्य में भी कार्टून कला के क्षेत्र में बेहतरीन काम करते रहेंगे।

बस्तर में शांति और विकास

मुख्यमंत्री ने अगले साल कार्टून फेस्टिवल बस्तर में आयोजित करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बस्तर में शांति लौट रही है और जल्द ही यह क्षेत्र पूरी तरह से नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा। सरकार की ‘नियद नेल्ला नार’ (आपका अच्छा गाँव) योजना के तहत 300 से ज़्यादा गाँवों में सड़क, बिजली, पानी और राशन कार्ड जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जहां पहले गोलियों की आवाज़ें सुनाई देती थीं, अब वहां स्कूलों की घंटियां बज रही हैं।

बस्तर में विकास की बानगी

मुख्यमंत्री ने बस्तर में हुए ओलंपिक और बस्तर पंडुम जैसे कार्यक्रमों का ज़िक्र किया। ओलंपिक में 1.65 लाख और बस्तर पंडुम में 47 हज़ार लोगों ने हिस्सा लिया, जो दिखाता है कि बस्तर के लोग मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बस्तर में हुए इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम से बड़े पैमाने पर निवेश होगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोज़गार मिलेगा।

विकसित छत्तीसगढ़ की रूपरेखा

श्री साय ने कहा कि विकसित छत्तीसगढ़ के लिए विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है। राज्य में सेमीकंडक्टर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा सेंटर और टेक्सटाइल जैसे कई क्षेत्रों में निवेश हो रहा है। उन्होंने अपनी जापान और कोरिया यात्रा के दौरान कई कंपनियों के साथ हुए समझौतों का भी उल्लेख किया।

कार्टून एक सशक्त माध्यम

उन्होंने कार्टून को एक शक्तिशाली माध्यम बताया और कार्टून वॉच टीम से सरकारी योजनाओं को भी कार्टून के ज़रिए लोगों तक पहुँचाने का आग्रह किया।

उपमुख्यमंत्री और विधायक के विचार

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कार्टून को मीडिया और साहित्य का अद्भुत मेल बताते हुए कहा कि यह कम शब्दों में बहुत कुछ कह देता है।

विधायक अनुज शर्मा ने कार्टून वॉच को देश की एकमात्र कार्टून पत्रिका बताया और इसके संपादक त्रयम्बक शर्मा के समर्पण की सराहना की।

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति, कार्टूनिस्ट और साहित्य-कला जगत के लोग मौजूद थे, जिनमें संजय श्रीवास्तव, राजीव अग्रवाल, शशांक शर्मा, आलोक सिंह, डॉ. हिमांशु द्विवेदी और त्रयम्बक शर्मा शामिल थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button