रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ का बड़ा खुलासा, 7 लोग गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक ‘न्यूड पार्टी’ के आयोजकों को लेकर बड़ा बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए पोस्टरों से यह मामला उजागर हुआ, जिसमें युवाओं को बिना कपड़ों के पार्टी में शामिल होने के लिए बुलाया गया था। इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग FIR दर्ज की और सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुआ मामले का खुलासा?
पिछले कुछ दिनों से, इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 जैसे कई अकाउंट्स पर ‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’ और ‘हाउस पूल पार्टी’ के पोस्टर तेज़ी से फैल रहे थे। इन पोस्टरों में 21 सितंबर को भाठागाँव के एक फार्महाउस में पार्टी आयोजित करने की बात कही गई थी। पोस्टरों में ड्रग्स, शराब और पूल पार्टी जैसी सुविधाओं का भी ज़िक्र था।
जैसे ही ये पोस्टर कांग्रेस नेताओं और हिंदू संगठनों के पास पहुँचे, उन्होंने इसका कड़ा विरोध किया। कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि रायपुर जैसे सांस्कृतिक शहर में इस तरह की अश्लीलता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए तेलीबांधा थाने में दो FIR दर्ज कीं। एक FIR ‘न्यूड पार्टी’ के आयोजकों के ख़िलाफ़, और दूसरी ‘स्ट्रेंजर पूल पार्टी’ के आयोजकों के ख़िलाफ़। पुलिस ने फार्महाउस और पब संचालकों सहित कुल 7 लोगों को हिरासत में लिया।
‘न्यूड पार्टी’ के मुख्य आयोजक संतोष जेवानी और अजय महापात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पार्टी SS फार्म्स हाउस में होनी थी, जिसके मालिक संतोष गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है। संतोष गुप्ता छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल से एक कार्यकारी अभियंता के रूप में रिटायर हुए हैं। इनके साथ ही, सोशल मीडिया प्रमोटर अवनीश गंगवानी, जेम्स बैक, दीपक सिंह और देवेंद्र कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पर आईटी एक्ट और अश्लीलता फैलाने जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
क्या था पार्टी का पूरा प्लान?
एंट्री फीस: प्रति व्यक्ति ₹40,000 और कपल के लिए ₹1 लाख।
समय: रात 1 बजे से सुबह 6 बजे तक।
सुविधाएँ: कमरों की व्यवस्था और हेरोइन, एमडीएमए जैसे महंगे ड्रग्स का इंतज़ाम।
मेहमान: केवल 18-20 चुनिंदा लोग।
अनुमानित खर्च: एक इवेंट पर लगभग ₹10 लाख।
इसके अलावा, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’ के लिए एंट्री फीस ₹2,000 से ₹5,000 रखी गई थी, जिसमें शराब का खर्च अलग से था।
महिला आयोग ने भी लिया संज्ञान
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने पुलिस अधीक्षक और साइबर सेल से 48 घंटे के भीतर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट माँगी है।
पुलिस ने बताया कि आयोजकों ने सोशल मीडिया और प्राइवेट ग्रुप्स के ज़रिए लोगों को इस पार्टी में आने का न्योता दिया था। इस पार्टी की थीम न्यूड होने के कारण यह पूरी तरह से गैर-कानूनी थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक दल ने इसकी शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की योजना बनाई। हालाँकि, कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही आयोजकों को पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि वे अपनी सफ़ाई देने के लिए एसपी ऑफिस गए थे, जहाँ से उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि रायपुर के हाइपर क्लब में न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर हाउस पार्टी के पोस्टर वायरल होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की। क्लब ऑपरेटर जेम्स बेक सहित अन्य संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है।
वर्तमान स्थिति
पुलिस ने इस पार्टी को पूरी तरह से रद्द कर दिया है, और आयोजकों द्वारा इस्तेमाल किए गए इंस्टाग्राम अकाउंट को भी बंद कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, इस इवेंट के लिए लगभग 21 युवक-युवतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया था।
















