श्राइन बोर्ड का ऐलान, आज से माता वैष्णो देवी यात्रा फिर शुरू होगी

नई दिल्ली (एजेंसी)। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 17 सितंबर 2025 से माता वैष्णो देवी की यात्रा फिर से शुरू करने का ऐलान किया है. हालांकि, यह फैसला मौसम पर निर्भर करेगा. बोर्ड ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सही जानकारी के लिए सिर्फ आधिकारिक माध्यमों पर ही भरोसा करें. इससे पहले 26 अगस्त को एक बड़े हादसे की वजह से यात्रा रोक दी गई थी.
दरअसल, 26 अगस्त को भारी बारिश के कारण दोपहर करीब 3 बजे कटरा से मंदिर तक के 12 किलोमीटर लंबे पैदल रास्ते में, अधकुवारी के पास इंदरप्रस्थ भोजनालय के नजदीक, ज़मीन धंसने (भूस्खलन) की घटना हुई थी. इस हादसे के बाद सुरक्षा को देखते हुए यात्रा रोक दी गई थी.
श्रद्धालुओं का विरोध प्रदर्शन और बोर्ड का फैसला
यात्रा रुकने से नाराज श्रद्धालुओं ने कटरा बेस कैंप पर फिर से यात्रा शुरू करने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया था. कुछ श्रद्धालुओं ने बार-बार सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन श्राइन बोर्ड ने उन्हें रोक दिया.
पहले यात्रा 14 सितंबर को फिर से शुरू करने का फैसला किया गया था, लेकिन भारी बारिश और भूस्खलन के कारण इसे टालना पड़ा. अब बोर्ड ने कहा है कि अगर मौसम ठीक रहता है, तो यात्रा 17 सितंबर से शुरू हो जाएगी.
प्रसाद बांटकर बढ़ाया गया श्रद्धालुओं का हौसला
मुश्किल के इस समय में, श्राइन बोर्ड ने बाणगंगा प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा, जिससे भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई. श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना की. उनका कहना था कि मुश्किल वक्त में भी आस्था और भावनाओं का सम्मान किया गया है.
















