छत्तीसगढ़
शराब पीने से 2 युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में, कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो युवकों की मृत्यु हो गई। शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ी, जिसके बाद परिवार के लोग उन्हें सारंगढ़ के एक अस्पताल में ले गए। दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
इस घटना के विरोध में, सुबह 9 बजे बिर्रा चौक पर करही गांव के निवासियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। इस चक्का जाम के कारण, हसौद से शिवरीनारायण और भटगांव से चांपा-कोरबा की ओर जाने वाला यातायात पूरी तरह से रुक गया है।
यह वही करही गांव है, जहाँ कुछ दिन पहले ही शराब पार्टी के बहाने बुलाकर उप सरपंच की भी हत्या कर दी गई थी।