छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री साय से केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने की सौजन्य भेंट

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर में उनके निवास पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने मुलाकात की।
मुख्यमंत्री श्री साय ने श्रीमती अन्नपूर्णा देवी के साथ छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण, बच्चों के पोषण और उनकी शिक्षा से संबंधित चल रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर इन क्षेत्रों में और बेहतर काम करेंगी।
इस दौरान, छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती वर्णिका शर्मा भी मौजूद थीं।
















