सुकमा में 5 लाख रुपये की इनामी नक्सली ढेर, बढ़ सकती है मारे गए नक्सलियों की संख्या, सर्चिंग तेज

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. इस मुठभेड़ में एक 5 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली मारी गई है. पुलिस ने घटनास्थल से नक्सली का शव भी बरामद कर लिया है. इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है. सुकमा के एसपी किरण चव्हाण ने इस घटना की पुष्टि की है.
गादीरास थाना क्षेत्र के गुफडी के जंगलों में नक्सलियों के होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों की एक बड़ी टीम को वहां भेजा गया था. जवानों के पहुंचने पर नक्सलियों के साथ उनकी मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें रुक-रुक कर और फिर तेज गोलीबारी हुई. बाद में जब जवानों ने इलाके की तलाशी ली, तो उन्हें एक महिला नक्सली का शव मिला. पुलिस के अनुसार, इस नक्सली पर 5 लाख रुपये का इनाम था, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है.
इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि जवानों और नक्सलियों के बीच अभी भी फायरिंग जारी है. स्थिति तब और साफ होगी, जब मुठभेड़ खत्म होगी और जवान अपने बेस पर वापस लौटेंगे. बता दें कि कल बीजापुर में भी एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया था.
















