सुकमा में 5 लाख के ईनामी महिला नक्सली ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला नक्सली मारी गई है। सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि गादीरास थाना क्षेत्र में गुफड़ी और पेरमापारा के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी।
इस सूचना पर, सुरक्षा बलों ने एक तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम का नक्सलियों से आमना-सामना हुआ और मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 5 लाख रुपये की इनामी मलांगिर एरिया कमेटी की सदस्य बुस्की नुप्पो को मार गिराया।
मुठभेड़ के बाद, सुरक्षा बलों ने मौके से बुस्की का शव और हथियार बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, मृत नक्सली बुस्की नुप्पो कई बड़ी हिंसक घटनाओं में शामिल थी।
इस घटना के बाद, बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने माओवादी कैडरों से अपील की है। उन्होंने कहा कि माओवाद अब अपने अंतिम दौर में है और सभी नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं और समाज की मुख्यधारा में लौट आएं।
















