मणिपुर में हुए हमले में छत्तीसगढ़ के जवान शहीद, सीएम साय ने जताया शोक

रायपुर। मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम असम राइफल्स के जवानों पर आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। इस हमले में असम राइफल्स की गाड़ी को निशाना बनाया गया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए और पांच अन्य घायल हो गए। शहीद हुए जवानों में छत्तीसगढ़ के वीर सपूत राइफलमैन जीडी केशव (29 वर्ष) भी शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ के वीर सपूत जीडी केशव के शहीद होने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुख व्यक्त किया है। उन्होंने इस हमले की निंदा करते हुए कहा, “मणिपुर में असम राइफल्स पर हुआ हमला बेहद निंदनीय है। इसमें छत्तीसगढ़ के बहादुर जवान राइफलमैन जीडी केशव समेत दो जवानों ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। मैं सभी शहीदों को नमन करता हूं और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि शहीदों का यह त्याग हम सभी को देश की रक्षा और एकता के लिए और भी अधिक मजबूत बनाता है।
यह हमला शाम करीब 6 बजे नम्बोल सबल लाइकाई इलाके में हुआ, जब असम राइफल्स के जवान इम्फाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहे थे। आतंकवादियों ने अचानक वाहन पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। हमले के बाद, घायल जवानों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रीम्स अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद, पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
















