छत्तीसगढ़ की कृषि उन्नति में उड़िसा की भी अहम भूमिका : मंत्री गंजेंद्र यादव

रायपुर। भिलाई के सेक्टर-9 स्थित महिला महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय उड़िसा समाज ने नुआखाई महोत्सव का भव्य आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री, श्री गजेंद्र यादव, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे।
श्री गजेंद्र यादव ने इस अवसर पर कहा कि उड़िसा विद्वानों की धरती है, जबकि छत्तीसगढ़ को एक कृषि प्रधान राज्य के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ की कृषि के विकास में उड़िसा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा ही किसी भी समाज की वास्तविक शक्ति है और शिक्षा से ही समाज का भविष्य उज्ज्वल होगा। उन्होंने ज़ोर दिया कि चाहे केंद्र सरकार हो, राज्य सरकार हो या उड़िसा की सरकार, सभी की प्राथमिकता यह है कि हर बच्चा पढ़े और आगे बढ़े। श्री यादव ने समाज के लोगों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई को सबसे अधिक महत्व दें।
इस दौरान, मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र करते हुए लोगों से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर परिवार के पास अपना पक्का मकान हो और इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने सभी से इन योजनाओं से जुड़ने का अनुरोध किया।
महोत्सव के दौरान लोकनृत्य और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर वैशाली नगर के विधायक श्री रिकेश सेन, उड़िसा समाज के महासचिव श्री तरुण निहाल, भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह छोटू और समाज के कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति भी उपस्थित थे।
















