छत्तीसगढ़
राज्यपाल रमेन डेका ने कवर्धा के प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर का किया दौरा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने बुधवार को कवर्धा के प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर का दौरा किया। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मंदिर परिसर में उनका फूलों का गुलदस्ता देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान कलेक्टर गोपाल वर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र कुमार छवई और डीएफओ निखिल अग्रवाल समेत कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यपाल के स्वागत के लिए विशेष रूप से पिछड़ी बैगा जनजाति के कलाकारों ने पारंपरिक बैगा नृत्य प्रस्तुत किया। इस नृत्य ने राज्यपाल का मन मोह लिया और छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और परंपरा की अद्भुत झलक पेश की।
















